Macronews

The information your need

अबकी के गईल कहियां आईबा के मुन्वा के पापा,मुख्यमंत्री नितीश कुमार के तस्वीर के साथ गोलू राजा का गाना तेजी से हो रहा वायरल

चितरंजन कुमार

बिहार में सियासी हलचल के बीच एक गाना नीतीश कुमार के तस्वीर के साथ काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे यूजर अपने स्टोरी में लगाकर एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं और नीतीश कुमार से यह सवाल करते हुए इस गाना के माध्यम से दिख रहे हैं इस गाने को बिहार के लोकप्रिय चर्चित गायक गोलू राजा ने गया है गाना का बोल है कि(अबकी के गईल कहियां आईबा के मुन्वा के पापा, जइबा त का लेके आईबा ए मुनवा के पापा) स्क्रीन रिकॉर्ड वीडियो नीचे खबर में दी गई है जिसे आप टच करके देख और सुन सकते हैं।

इन दोनों बिहार में 86 हलचल काफी तेज हो गई है और सभी राजनीतिक परियों अपने-अपने खेमे को साधने में जुटी हुई है कल तक जो नीतीश को कम आते थे आज वे नीतीश कुमार को बिहार के राजनीतिक का चाणक्य बता रहे हैं हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निर्णय से हमेशा सबको चौकाया है। हाल के दिनों उन्होंने कई निर्णय लिए हैं। जिसमें बिहार कैबिनेट के तीन मंत्रियों को उनका मंत्रालय बदल दिया यह भी चौंकाने वाला ही विषय था। उसके बाद भी लगातार महागठबंधन में के घटक दल राजद से नाराज चल रहे थें। उससे पूर्व अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को हटाकर खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष बन बैठे थे। तब से ही यह कयास लगये जा रहे थे कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारने वाले हैं और वैसा ही होता अब दिख रहा है। 26 जनवरी को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग बैठे दिखे और पहले के जैसा बात भी नहीं किया। महा महीम राज्यपाल के द्वारा राजभवन में हाई टी का आयोजन किया गया था। जिसमें खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद दिखे और उनके बगल वाले उपमुख्यमंत्री के सीट के सामने लगे पर्ची को जदयू कैबिनेट के मंत्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेम प्लेट को हटाते हुए देखा गया। हालांकि उस कार्यक्रम में खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नहीं गए । इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू यादव इस बार आर पार के मोड में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *