Macronews

The information your need

आदि गंगे पुनपुन महाआरती में उमड़े हजारों श्रद्धालु

रॉकी दूबे, ओबरा

ओबरा में सोमवार की देर शाम पुनपुन महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मेहता, शिक्षक योगेंद्र दूबे, इकोसिस्टम के जिला अध्यक्ष चंद्र जायसवाल, दाउदनगर विद्या निकेतन के डायरेक्टर सुरेश गुप्ता, ओबरा पंचायत के मुखिया सीमा अग्रवाल, आनंद प्रकाश, उज्जवल कुमार सिंह, डॉ० आलोक कुमार, संजय अग्रहरी, गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गंगा आरती के तर्ज पर वाराणसी से आए 7 पंडितों के द्वारा कुराईपूर स्थित पूनपून नदी घाट पर पूरे विधि विधान के साथ पुनपुन नदी की महाआरती की गई। महाआरती का पहली बार आयोजन होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। कार्य की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता व संचालन कुमार राजेश ने किया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया। एमएलसी ने कहा कि यह सनातन संस्कृति की पहचान है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है इसके लिए मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। आदि गंगे पुनपुन औरंगाबाद जिले की एक धरोहर नदी है इस तरह के प्रयास से ही पुनपुन नदी को हम स्वच्छ रख सकते हैं जिन इलाकों से पुनपुन नदी गुजरी है वहां के स्थानीय लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है की नदी को गंदा ना करें, उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को जो भी मदद हो सकेगा वह हर संभव करेंगे इधर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सभी के सहयोग से ओबरा में पहली बार पुनपुन नदी घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया है इसमें जो भी त्रुटियां रह गई होगी उसे अगले वर्ष दूर करने का प्रयास किया जाएगा। छठ घाट को अब पूरे वर्ष साफ सुथरा रखा जाएगा इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा समिति के सभी सदस्य पूरे साल तक तत्परता से साफ सफाई में लगे रहेंगे। इधर महारती को लेकर स्कूली बच्चे के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई थी जिसके उपर दीप जलाया गया जो काफी आकर्षक दिखा इधर महाआरती में शामिल होने पहुंचे महिला श्रद्धालु भी अपने-अपने घरों से दीप लेकर पहुंचे जिन्होंने महा आरती के बाद दीपदान किया। वहीं आयोजन के दौरान जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन की गई जिसमें कलाकार राजु पांडेय, राजा मंडल, टिंकू टाइगर के अलावे समिति के सदस्य मोहन सोनी, अनिल मालाकार, सुनील सोनी, पप्पू अग्रवाल, पवन गुप्ता, नंदू प्रसाद सोनी, अभिषेक कुमार, मनोज अग्रवाल, पंडित कमल किशोर पांडेय, संतोष कुमार सिन्हा, पुष्कर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *