Macronews

The information your need

वार पैक्स के लिए शम्भू यादव के साथ तीन लोगों ने अध्यक्ष व सदस्य के लिए 12 लोगो ने भरे पर्चे

मदनपुर प्रखंड के वार पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। प्रथम दिन कड़ी सुरक्षा के बीच बहुउद्देशीय भवन मदनपुर में निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया। बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शंभू यादव, सुनील यादव एवं अजय यादव ने पर्चा दाखिल किया।

वहीं सदस्य पद के लिए अनुसूचित जाति महिला वर्ग से सुषमा देवी, पिछड़ा वर्ग महिला से मुनवा देवी, पुरुष वर्ग से महेश यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला से ममता देवी, पुरुष वर्ग से मोहम्मद उस्मान मियां एवं सामान्य वर्ग से पिंटू कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, अंतोष कुमार, पिंटू कुमार, उमादत प्रसाद , शिवपूजन पाठक ,अजय कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया है|

मौके पर शंकर यादव, संजय यादव, रविंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, अनिल यादव, लंबू यादव, रामलखन यादव, विजय उर्फ गोलू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

औरंगाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: महिलाओं के खिलाफ अपराध में शून्य सहनशीलता नीति के तहत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *