साउथ अफ्रीका से औरंगाबाद में फुटबॉल खेलने आये तीन खिलाड़ी घायल,सदर अस्पताल में है इलाज

औरंगाबाद जिले में फुटबॉल खेलने आये चोट लगने एवं गिरने के कारण तीन खिलाड़ी घायल हो गए जिसके बाद सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल खिलाड़ी की पहचान साउथ अफ्रीका के 28 वर्षीय चिनेदु, 29 वर्षीय जोसेफ, 26 वर्षीय केविन के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में औरंगाबाद गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका आज दूसरा दिन था। वहीं इसमे आज पश्चिम बंगाल के चक्रधर बनाम छतीसगढ़ के साथ जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें चक्रधर की टीम 1-0 से जीत हासिल की। वहीं मैदान में खेलने के दौराम तीन खिलाड़ी घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार हुआ।

हालांकि इस टीम के मैनेजर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि इनलोग की टीम वहां से बीजा लगाकर कोलकाता रहती है। जिसके बाद जिस टीम को खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है वह टीम इस टीम का सहारा लेती है। लेकिन हमारी टीम आज उप विजेता बनी है। जिसके कारण वहीं इनलोग थोड़ा उदास हैं। लेकिन फिलहाल इनका सेहद ठीक है। वहीं इसके बाद इनलोगो को यहां से बिहार के बक्सर के हरपूल ले जाया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*