चितरंजन कुमार।
राणा रामेश्वर उच्य विद्यालय बनिया घटराईन में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को आयोजित कि गई।शिक्षा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी योजना जो स्कूली छात्रों को दी जाती है।उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।संवाद के क्रम में सढ़ईल गांव के अभिवावक राजेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में अभिवावक की गोष्टी नही होती है।अगर अभिवावक गोष्टी होती तो छात्रों को बेहतर तरीके से जानने का मौका शिक्षकों को मिलता।इस दौरान घटराईन पंचायत के मुखिया संजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के भवन का विकास नही हुआ है।
प्रयास अगर सबकोइ मिलकर करेंगे तो सबकुछ संभव है।विद्यालय के भवन के साथ साथ स्टेडियम बनाने की बात उन्होंने इस दौरान की।उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्वतंत्रता सेनानी मुंद्रिका बाबू ने जो इस क्षेत्र के लिए अलख जगाया था वह काबिले तारीफ है।
1965 में इस विद्यालय की नींव रखी गई थी।इस इलाके पीने की पानी की उपलब्धता नही थी,उस समय इस विद्यालय का निर्माण हुआ था।आज सरकारी उदासीनता के कारण इस विद्यालय के भवन का पुनः जीवनोधार नही हुआ।
यह विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे में स्थित है।इस विद्यालय के भवन अगर बन जाते हैं तो तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।उन्होंने विद्यालय के शिक्षक के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यहां के शिक्षक के पढ़ाने के बाद छात्र को कोई कोचिंग ट्यूशन की आवश्यक्ता नही पड़ती है।
इस विद्यालय पढ़कर छात्र कई बड़े पोस्ट पर हैं और इस विद्यालय के साथ साथ क्षेत्र का सम्मान बढ़ा रहे हैं।पूर्व प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिंह में कहा कि इस विद्यालय में संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है।
इस विद्यालय के सभी शिक्षक लगनसिल हैं।प्रत्येक कमजोर छात्र को स्पेशल समय देकर पढ़ाया जाता है।इस दौरान मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साइकिल योजना,छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुफ्त में किताब योजना सहित छात्रों को मिलने वाले लाभकारी योजना जो छात्रों को मिलती है,उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी विद्यालय के शिक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने दिया।
संगीत शिक्षक मदन माइकल के द्वारा स्कूली छात्रों को अपने संगीत के माध्यम से शिक्षा संवाद पर बनाए संगीत को प्रस्तुत किया।इस दौरान प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ, शिक्षक जयंत कुमार सिंह,सतेंद्र प्रसाद आजाद, जयराम साह, मोहम्मद अफ्ताभ आलम, अखिलेश शर्मा, रुबी यादव, संध्या कुमारी, रविकांत कुमार,दिव्या सिन्हा, आशुतोष कुमार पंकज, उमेश कुमार सिंह,अनिल कुमार शास्त्री,मोहम्मद इकबाल अंसारी, महताब कादरी, पीयूष रंजन,राहुल कुमार,सतीश चंद विद्यार्थी,नागेंद्र कुमार, रजनी कुमारी, रूही परवीन, मदन माइकल, मिथलेश कुमार,प्रेरणा कुमारी, अभिभावक राजेंद्र सिंह ,निखिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र और अभिवावक उपस्थित रहें।










Leave a Reply