Macronews

The information your need

आज रफीगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा उद्घाटन

रफीगंज।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन का 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। जिसकी तैयारी रफीगंज के तिवारी बीघा स्थित रेलवे परिसर के मैदान में की जा रही है। रेल अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10:45 से कार्यक्रम का शुरुआत होगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व एवं वर्तमान विधायक सांसद तथा तथा अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में लगभग 2000 से अधिक लोग शामिल होंगे। दोपहर करीब 12:20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जानकारी दे दे की इस दिन अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत रफीगंज सहित देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। रफीगंज में कार्यक्रम को सफल बनाने में सिनियर डी एन गति शक्ति अभिषेक साव,सी टी आई रंजीत कुमार, स्टेशन अधीक्षक एस के पांडे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जीतेन्द्र कुमार,आई ओ डब्ल्यू भास्कर सिंहा‌ सहित अन्य लोग लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *