चितरंजन कुमार।
औरंगाबाद जिले के देव मोड़ से देव के तरफ जाने वाले रोड में दरभंगा मोड़ के समीप मछली गदी के सामने खड़ी ट्रक में पीछे से अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल ने जाकर टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल युवक को स्थानीय लोगों के मदद से देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज की जा रही है।
मृतक युवक की पहचान बनुआ गांव निवासी भीम साव के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साव और देव थाना क्षेत्र के क्रमडीह गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र अजित कुमार के युवक बताया जा रहा है। जबकि घायल युवक की पहचान बनुआ गांव के ही जितेंद्र मिस्त्री के पुत्र निखिल शर्मा के रूप में हुई है।
जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। तीनों तुतला भवानी से वापस अपने घर बनुआ लौट रहे थे। तभी दरभंगा मोड़ पर खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। घायल निखिल के माँ पूनम देवी ने बताया कि तीनों तुतला भवानी घूमने गयें थे। लौटते वक्त दरभंगा मोड़ के समीप मछली गदी के सामने ट्रक पीछे कर रही थी जिसमे टक्कर हो गई।











Leave a Reply