औरंगाबाद सदर प्रखंड के नगर परिषद वार्ड नंबर- 31 बैजनाथ बिगहा स्थित तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। पहली पहली घटना सोमवार की देर शाम की है जबकि दूसरी घटना मंगलवार की सुबह की है। बैजनाथ बिगहा स्थित तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम बैजनाथ बीघा गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र राकेश कुमार और रितेश कुमार गांव के कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे। खेलने के दौरान जब तालाब में फुटबॉल चला गया तो राकेश कुमार का तालाब की ओर बढ़ा जहां तालाब में गिर जाने से वह डूब गया। तालाब में राकेश को डूबता देख उसका बड़ा भाई रितेश भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा और वह भी डूबने लगा। ग्रामीणों ने किसी तरह रितेश को बाहर निकल लिया। जबकि 3 घंटे की खोज बिन के बाद भी राकेश का कुछ पता नहीं चल पाया। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रयास किया राकेश को तालाब से बाहर निकाल कर डायल 112 की मदद से राकेश को औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गया
जहां चिकित्सक ने राकेश को नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं रात्रि में ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। जबकि मंगलवार की सुबह उसी तालाब में डूबने से एक और किशोर की निधन हो गई। मृतक किशोर की पहचान उसी गांव निवासी धीरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र आयुष रंजन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रितेश और राकेश साथ में ही फुटबॉल खेल रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयुष के डूबने की पता किसी ने ग्रामीणों और परिजनो को नहीं बताई थी।
ग्रामीण राकेश और रितेश के बारे में सिर्फ बता रहे थे। इस वजह से ग्रामीण इन दोनों को ही ढूंढ रहे थे। जबकि आयुष देर रात जब घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होने लगे और आयुष को भी ढूंढने लगे। रात भर आयुष नहीं मिला। तो सुबह जब लोग तालाब की ओर देखें तो आयुष का शव तालाब में तैरता हुआ पाया। घटना संबंध में बताते हुए पूर्व वार्ड पार्षद और राजद नेता रमेश यादव ने सरकार से दोनों पीड़ित परिजनों को आपदा राहत राशि के तहत मुआवजे की मांग की है।
चितरंजन कुमार औरंगाबाद।










Leave a Reply