रफिगंज-
रफीगंज, ब्लॉक में चल रहे तीन दिवसीय वार्ड सदस्य ट्रेनिंग के दूसरे दिन ट्रेनरों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों को कोई वितीय अधिकार नही दिया गया है। इसलिए सभी वार्ड सदस्य अपने मुखिया जी से मिल कर रहे और अपने वार्ड मे विकास के लिए आरजू करते हुए पांच साल पूर्ण करें।ज्ञात हो की मंगलवार की ट्रेनिंग में कई वार्ड सदस्यों ने अपने हक और वार्ड के विकास की बात को लेकर अधिकरियो का कार्य जानना चाहा, जिसके जवाब में यह जवाब मिला।वार्ड सदस्यों ने कहा कि बहुत जल्द सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन के साथ 1लाख से अधिक वार्ड सदस्य अपने हक के लिए जेल भरो आंदोलन करेंगे।











Leave a Reply