Macronews

The information your need

जाप नेता के पिता व सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर शोक की लहर

रॉकी दूबे, ओबरा

जिले के जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और दाउदनगर व्यपार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओबरा प्रखंड के मझियावां निवासी चुन्नू यादव के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक ललन सिंह का निधन 68 साल की उम्र में हो गया उनके निधन से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और जिले भर के समाजसेवियों का जाप नेता के आवास पर आना जाना लगा रह, उनका अंतिम संस्कार दाउदनगर स्थित सोन नदी के तट पर किया गया। बताते चलें कि शिक्षक ललन सिंह का समाज के प्रति अहम योगदान रहा है भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, सुनील दुबे, वार्ड सदस्य गुप्तेश्वर कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजय साव सहित तमाम लोगों ने बताया कि मास्टर साहब शिक्षक कार्य तो ईमानदारी से करते ही थे इसके साथ समाज सेवा में भी में लगे रहते थे इसलिए लोग उन्हें आदर व सम्मान की भावना से देखते थे। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि मास्टर साहब बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार के लिए प्रेरित करते थे उनके निधन से शिक्षक वर्ग में भी काफी मायूसी देखने को मिली। शिक्षकों का कहना था कि उन्होंने एक मजबूत और अच्छे विचारों वाले साथी को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है। शिक्षकों ने अपने शिक्षक साथी के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *