रॉकी दूबे, ओबरा
ओबरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाओं में राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बैठक आयोजित कर आगामी लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करसांव में मध्य विद्यालय के प्रांगण में चंदन कुमार, विगन राम एवं रामाकांत शर्मा के नेतृत्व में महथा में सामुदायिक भवन परिसर में सतेन्द्र चौहान के नेतृत्व में रजवारा में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में विजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पकड़ी में सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में सुदर्शन सिंह के आवास पर बैठक कर पार्टी विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। जानकारी देते हुए रालोजद के प्रदेश महासचिव जैनेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को पटना के कृष्ण मोरिया हॉल में आयोजित होने वाले कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर पहुंच लोगों को निमंत्रित किया जा रहा है बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की। बैठक में देवनंदन दूबे, रामप्रवेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार पांडेय, ब्रहम ठाकुर, रोहित यादव, रघुनंदन राम, विशुदेव कुमार, दिलनवाज आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहें।











Leave a Reply