देव में मनाया गया विश्व नर्सिंग दिवस

चिकू जन जोश।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव के कमिटी हौल में विश्व नर्सिंग दिवस समारोह का आयोजन रविवार आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य अतिथि एंव अतिथि को सुमन जी एनम एंव चंद्रकांती जीएनम द्धारा स्वागत गीत के साथ पुष्पहार से स्वागत के बाद किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार,अतिथि डॉक्टर आइसा कुमारी एंव डॉ रमेश कुमार तथा स्वास्थ्य प्रवधंक विकास रंजन के द्धारा कैंडल प्रज्वलित एंव फ्लोरेंस नाइटिंगेल की चित्र पर पुष्पांजली तथा केक काट कर समारोह को शुभारम्भ किया गया। इसके बाद भाषण गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हुए चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया।वक्ताओ के द्धारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवन पर प्रकाश डाला गया और सभी नर्सिंग ने प्रेरणा लेने और सेवा इमानदारी से करने का संकल्प लिया। समारोह की अध्यक्षता श्यामता प्रसाद यादव और संचालन मंत्री राकेश कुमार सिंह ने किया नर्सिंग कर्मी गिता सुधा प्रमीला रीता रेणुका रिना हिरामणी देवचन्द्रजी अशोक सैनी फिरोज नाजीर सुनील कुमार कृष्ण कुमार यादव उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*