रॉकी दूबे, दाउदनगर
दाउदनगर प्रखंड के दूबे खैरा गांव में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव व बेलवां पंचायत मुखिया प्रदीप चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित गंगा सरोवर छठ घाट का उद्घाटन फिता काटकर किया, ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों के अनुसार दुबे खैरा गांव में मध्य विद्यालय के निकट हनुमान मंदिर के समीप जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसित गंगा सरोवर घाट का निर्माण 6 लाख 98 हजार की लागत से किया गया था। इस मौके पर कामेश्वर दूबे, विरेन्द्र दूबे, अरविंद दूबे, सुनील दूबे, मदन दूबे, अंजन कुमार दूबे, मृत्युंजय दूबे, राहुल दूबे, मुकुंद दूबे सहीत अन्य लोग मौजूद रहें।











Leave a Reply